पाकिस्तानी लड़की करना चाहती है शादी… PM मोदी से लगाई गुहार

up

पाकिस्तान: हिंदुस्तान का रहने वाला अमित जो कि गुरुदासपुर में एक प्राइवेट कंपनी में सेल्स मैनेजर है जो कि काराची में जन्माष्टमी की तस्वीरें फेसबुक पर देख रहे थे और अचानक अमित की नज़र सुमन पर पड़ी। अमित ने सुमन को फेसबुक पर मैसेज भेजा, कुछ दिनों बाद सुमन ने जवाब दिया, कुछ दिनों बाद दोनों ने एक दूसरे से फोन नंबर भी साझा कर लिया जिसके बाद उन दोनो में करीबियां बढ़ती गई और अमित ने नवंबर में शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे सुमन ने स्वीकार भी कर लिया।

लेकिन दोनों देशों की सीमा उनकी शादी में अड़चन बनी हुई है। प्रेमिका नाम सुमन रनतीलाल है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुमन पाकिस्तान के कराची में टीचर हैं। सितंबर 2019 में फेसबुक पर उनकी मुलाकात भारत के गुरुदासपुर के रहने वाले अमित शर्मा से हुई। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई। अभी तक उनके बीच कोई मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए ही दोनों ने एक दूसरे को इतना जान लिया कि जिंदगी साथ बिताने का फैसला कर लिया। प्रेमिका ने अपने प्रेमी से शादी करने के लिए पीएम मोदी से गुहार लगाई।

सुमन ने कराची से फोन पर कहा, ”मैं भारत आने और अमित से शादी का इंतजार कर रही हूं। सुमन कई महीनों से भारत आने का इंतजार कर रही है। लेकिन पिछले साल मार्च से ही कोरोना महामारी की वजह से दोनों देशों के बीच यात्रियों की आवाजाही बंद है। इसलिए सुमन को अब तक वीजा नहीं मिल पाया है, जिसके लिए सुमन ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने प्रेम को शादी में बदलने के लिये गुहार लगाई है।

Share Now

Leave a Reply