RANCHI: राँची एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लोअर बाजार थाना प्रभारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए डांगराटोली मीडिल लाइन स्थित एक घर से चार जुआड़ी को गिरफ्तार किया गया, वे सभी मटका खेल रहे थे । गिरफ्तार युवको के पास से जुआ की सामग्री भी बरामद की गई है , आरोपियों के पास से 8 हजार रुपया नगद सहित जुआ खेलने का सामान हुआ बरामद।
गिरफ्तार मटकाबाजो में मो. जाहिद उर्फ गोल्डन पथलकुड़वा, मो. सलीम इस्लाम नगर, मो. कलीम उर्फ सन्नी इस्लाम नगर और तबरेज़ आलम मौलाना आजाद कॉलोनी शामिल है। मटका खेलने वाला राजन तिग्गा है, रात 9 बजे हुई छापेमारी।