JSSC अध्यक्ष पद से नीरज सिन्हा ने दिया इस्तीफा..

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) के अध्‍यक्ष नीरज सिन्‍हा ने इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने मुख्‍य सचिव को अपना त्‍यागपत्र भेज दिया है।

मुख्‍य सचिव को भेजे पत्र में नीरज सिन्‍हा ने लिखा है कि व्‍यक्गितगत कारणों से मैं आज 21 फरवरी, 2024 के अपराह्न से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्‍यक्ष पद से त्‍याग पत्र समर्पित करता हूं। पदभार का स्‍वत: परित्‍याग करता हूं।

बता दें कि पिछले दिनों जेएसएससी सीजीएल परीक्ष का प्रश्न पत्र लिक हो गया था. जिसके बाद जमकर हो-हंगामा हुआ था. छात्राें के प्रदर्शन के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया था, वहीं आगे होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था. छात्र मामले की सीबीआई जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मामले की जांच पड़ताल के लिए सरकार के निर्देश पर रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने एसआईटी का गठन किया था.

Share Now

Leave a Reply