हेमंत सोरेन ने बजट सत्र में शामिल होने की मांगी अनुमति,कोर्ट में फैसला आज

हेमंत सोरेन ने रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल कर झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है। उनकी अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 फरवरी की तारीख तय की है।
कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया है कि 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है।

इसकी कार्यवाही राज्य और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कार्यवाही में उनका भाग लेना आवश्यक है। कोर्ट से इसके लिए अनुमति देने का आग्रह किया गया है।

वहीं मामले की जानकारी रखने वाले सिविल कोर्ट के एक वकील ने कहा कि यह दूसरी बार है जब सोरेन ने विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगने के लिए याचिका दायर की है। इससे पहले सोरेन ने 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में भाग लेने की अनुमति के लिए याचिका दायर की थी और अब यह दूसरी बार है। पहली बार अनुमति दी गई थी और सोरेन को सदन में अपनी पार्टी की ओर से भाषण देने का मौका मिला था।

Share Now

Leave a Reply