मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से दिया इस्तीफा,आकाश अंबानी होंगे नए चेयरमैन

मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से दिया इस्तीफा,
आकाश अंबानी होंगे नए चेयरमैन।

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी की बागडोर बड़े बेटे आकाश को सौंप दी है। इसे 65 वर्षीय अरबपति द्वारा भावी उत्तराधिकारी तैयार करने के रूप में देखा जा रहा है।

उनके बेटे आकाश अंबानी जियो के नए चेयरमैन बनाए गए हैं। कंपनी के बोर्ड ने आकाश की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। जियो देश का लीडिंग 4G टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर है।

मुकेश अंबानी ने जियो इनफोकॉम लिमिटेड के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। रिलायंस जियो के बोर्ड ने उनके बेटे आकाश अंबानी की बोर्ड के चेयरमैन पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी है। इससे पहले आकाश अंबानी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। पंकज मोहन पवार कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) का पद संभालेंगे

आकाश ने साल 2009 में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से आईबी डिप्लोमा प्रोग्राम पूरा किया है. इसके बाद साल 2013 में अमरीका की ब्राउन यूनिवर्सिटी से बिज़नेस-कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.

पढ़ाई पूरी करने के बाद आकाश ने रिलायंस जियोइंफ़ोकॉम लिमिटेड के साथ काम किया था जो रिलायंस की 4जी इकाई और रिलायंस के फ़ोकस का नया केंद्र है.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: