महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी नंबर 7 को रिटायर कर दिया गया है, BCCI का फैसला किसी खिलाड़ी को अलॉट नहीं किया जाएगा,भारतीय टीम के सफल कप्तान एमएस धोनी की की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी को बीसीसीआई ने रिटायर घोषित कर दिया है. एमएस धोनी ने करीब तीन साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था. जिसके बाद अब उनकी जर्सी को भी बीसीसीआई ने रिटायर करार दिया है.
धोनी के इंटरनेशनल रिटायरमेंट के करीब 3 साल BCCI ने यह फैसला किया.वहीं बीसीसीआई ने बताया कि धोनी ने अपने पूरे करियर में जो नंबर अपनी टीशर्ट पर पहना था, उसे रिटायर करने का फैसला किया है.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर द्वारा नहीं पहनी जाएगी. बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में उनके धोनी के रिटायरमेंट के के तीन साल बाद खेल में उनके योगदान को ट्रिब्यूट देते हुए द्वारा पहने गए नंबर को ‘रिटायर’ करने का फैसला किया गया है।
आपको बता दे कि धोनी की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.