बॉलीवुड से एक चिंतित करने वाली खबर सामने आई है।अभिनेता श्रेयस तलपड़े को आनन-फानन में अंधेरी पश्चिम के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, अभिनेता गुरुवार शाम मुंबई में अपनी शूटिंग खत्म करने के तुरंत बाद बेहोश होकर गिर पड़े। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि श्रेयस को हार्ट अटैक आया है।
उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि श्रेयर, अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर मौजूद सभी कलाकारों के मुताबिक श्रेयस पूरी तरह फिट थे और सभी के साथ मस्ती कर रहे थे। एक लंबी शूटिंग करने के बाद वे अपने घर के लिए निकल गए थे।
बताया जा रहा है कि घर पर ही उनकी तबीयत खराब हुई और उन्होंने इस बारे में अपनी पत्नी को भी बताया। इसके बाद वे अचानक से गिर पड़े और बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है। जानकारी मिली है कि अभी उनकी हालत स्थिर है और वे रीकवर कर रहे हैं।