बीजेपी सांसद संजय सेठ ने 7 दिसंबर, 2023 दिन गुरुवार को लोकसभा में ईडी की तरफ से जब्त किये गये रांची के पल्स अस्पताल को एम्स का एक्सटेंशन सेंटर बनाने की मांग की. साथ ही गरीबों को सीजीएचएस के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का भी अपील किया।
साथ ही यहां पर सीजीएचएस के तहत गरीबों के उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीरो टॉलरेंस पर सरकार चलाने की गारंटी देश को दी थी. वह गारंटी पिछले नौ वर्षों में पूरी होती दिखी है. इसी का परिणाम है कि इडी ने झारखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने वालों को पकड़ा है. उनकी संपत्तियां जब्त की हैं. इन्हीं में एक संपत्ति है भ्रष्ट आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल द्वारा संचालित पल्स अस्पताल और डायग्नोस्टिक सेंटर. इसे इडी ने अपने कब्जे में लेकर सरकार को सौंप दिया है. सांसद ने कहा कि यह झारखंड का एक अत्याधुनिक निजी अस्पताल है, जहां हृदय, किडनी, लीवर, दिमाग से संबंधित रोग व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार की सुविधा उपलब्ध है,ऐसा करने से मेरे लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड की जनता को इलाज के लिए एक बेहतर विकल्प मिल सकेगा. इसके साथ ही रिम्स की कुव्यवस्था से पीड़ित रहने वाले मरीजों के लिए भी राहत की बात होगी.