बिहार में चलती ट्रेन दो हिस्से में बंटी,बड़ा हादसा टला यात्रियों के बीच मची अफरा तफरी

बेतिया से आ रही है, जहां बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया है। यहां रक्सौल से आंनद बिहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस की पांच बोगियां चलती ट्रेन से अलग हो गई। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने के बाद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया।

यह हादसा मझौलिया- बेतिया रेलखंड में गाड़ी संख्या 15273 सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुआ। जहां कोच अलग हो जाने के बाद रेल यात्रियों में अफरा- तफरी मच गई। यह ट्रेन रक्सौल से आंनद बिहार टर्मिनल के लिए जा रही थी।

ट्रेन के अंदर मौजूद यात्रियों ने बताया कि तेज झटका लगा। हमें लगा कोई बड़ा हादसा हो गया। दरवाजे पर जाकर देखा तो पता चला कि ट्रेन के कुछ कोच पीछे छूट गए हैं।

इस हादसे में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं आधे घंटे के अंदर ट्रेन की दोनों हिस्से को जोड़ दिया गया है।

ये हादसा गुरुवार सुबह 9.38 बजे हुआ। ड्राइवर को जैसे ही पता चला उसने ट्रेन को रोक दिया।। बताया जा रहा है कि ट्रेन की कपलिंग टूटने की वजह से कुछ कोच पीछे छूट गए।

Share Now

Leave a Reply