T20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-1 से जीत ली सीरीज,शुभमन गिल की धमाकेदार शतकीय पारी

फ़ोटो- BCCI

शुभमन गिल की चमक ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे और आख़िरी टी-20 मैच में एकदम से धोकर रख दिया. भारत ने इस प्रारूप में अब तक की सबसे बड़ी 168 रन से जीत पाकर सिरीज़ पर भी क़ब्ज़ा जमा लिया.

इस पारी के दौरान उन्हें एक-दो जीवनदान भी मिले. कहा जाता है कि किस्मत भी दिलेरों का ही साथ देती है और यह कहावत यहां सही चरितार्थ हो रही थी.

शुभमन गिल ने 200 की स्ट्राइक रेट से खेल कर 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए. इसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. इस तरह वह विराट कोहली को पीछे छोड़ कर भारत के लिए इस प्रारूप में एक पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

भारत ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 168 रन से रौंदते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्या का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 12.1 ओवर में 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ईशान किशन (1) का विकेट जल्दी गिरने के बाद यह फैसला गलत लग रहा था, लेकिन राहुल त्रिपाठी और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी। दोनों ने तेजी से रन बनाने जारी रखे। राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंद पर 44 रन की तूफानी पारी खेली।शुभमन गिल ने जड़ा टी20 में पहला शतक

Share Now

Leave a Reply