इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुकीं भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज कमेंटेटर के रूप में रविवार को डेब्यू करने जा रही हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहचान और 20 साल तक क्रिकेट खेलने वाली मिताली राज एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। दरअसल मिताली कॉमेंट्री में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जाने वाले मुकाबले में मिताली बतौर कॉमेंटेटर डेब्यू करेंगी।
Can’t wait to get into the commentary box🎙️ tomorrow for the #INDvSA game.
Excited!
Let’s do this! 😀 https://t.co/U9fIKZOMNS— Mithali Raj (@M_Raj03) October 29, 2022
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। 26 जून 1999 को आयरलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली मिताली ने 27 मार्च 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
भारत-साउथ अफ्रीका का मैच पर्थ में रविवार शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में मिताली, सुनील गावस्कर, इयान स्मिथ, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, हर्षा भोगले, ईसा गुहा और कई अन्य दिग्गजों के साथ जुडेंगी।