बिहार के इन जिलों में भारी बारिश वज्रपात की संभावना मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट

बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश वज्रपात
की संभावना मौसम विभाग जारी की अलर्ट.

बिहार के 19 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट है। पिछले 5 दिनों में आकाशीय बिजली से 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पश्चिमी चंपारण के अलावा राज्य के पश्चिमी हिस्सों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद,अन्य जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि 4 जुलाई तक बिहार के पश्चिमी हिस्सों में एक-दो स्थानों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बिहार को 27 जून से मॉनसून छा गया है। पिछले 24 घंटे में कई इलाकों में भारी बारिश हुई है।

मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बारिश के साथ साथ वज्रपात की भी आशंका जताई है। मौसम विभाग ने लोगों को बिना काम घर से बाहर न जाने की अपील की है।

Share Now

Leave a Reply