Desk : एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक शख्स ने जयमाला के दौरान शादी तोड़कर अपने साले की बीवी के साथ शादी रचा ली. यह मामला जिले के एसपी से लेकर सांसद तक पहुंच गया है. दुल्हन के घरवालों ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़े :-शर्मनाक : बकरी के साथ 5 हैवानो ने किया गैंगरेप, लोगों ने इमरान खान को लताड़ा ।
नाबालिग को खिड़की तोड़ कर उठा ले गए बदमाश …. गैंगरेप के बाद कर दी हत्या
मामला राजस्थान के सीकर जिले का है. यहां एक शख्स ने जयमाला के दौरान शादी तोड़कर अपने साले की बीवी से शादी रचा ली. बताया जा रहा है कि दूल्हा दहेज में गाड़ी न मिलने से नाराज था. जानकारी मिली है कि सीकर जिले की सुरजा राम जांगिड की बेटी सुभीता की शादी थी. लेकिन दूल्हे अजय ने जयमाला के दौरान गाड़ी की मांग कर दी. दूल्हे की डिमांड सुनकर सुभीता के परिवार वालों ने इसे पूरा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अजय बारात को लेकर वापस लौट गया.