ब्रेकिंग: बिहार में हुए पुल की चोरी में अधिकारियों समेत कई लोग धराये

बिहार में हुए पुल की चोरी में अधिकारियों समेत कई लोग धराये।

रोहतास जिले में चोरों द्वारा 60 फीट लंबे परित्यक्त स्टील ब्रिज की चोरी ,ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोगों ने यांत्रिक विभाग के अधिकारी होने का नाटक करते हुए जेसीबी और गैस-कटर जैसी मशीनों का उपयोग करके पुल को उखाड़ दिया। हमने प्राथमिकी दर्ज की है:

ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने पुल को पहले JCB से तोड़ा। फिर कटर से काटकर ट्रक पर लाद कर भाग गए। इसके बाद ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से बात की, तब मामले का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे और मामले में FIR दर्ज करवाई।

इसे पढ़े-बगहा में नाबालिग से बुजुर्ग ने कमरे में ले जाकर किया रेप, पीड़िता को धमकाया

न्यूज़ एजेंसी एएनआई अनुसार, रोहतास एसपी ने बताया बिहार के हमने पुल चोरी के मामले में जल संसाधन विभाग के एक एसडीओ अधिकारी समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीओ की मिलीभगत से चोरों ने पुल को चुरा लिया। हमने एक जेसीबी बरामद किया है, लगभग 247 किलोग्राम वजन के लोहे के चैनल और अन्य सामग्री चोरी की।

इसे पढ़े-बिग ब्रेकिंग: झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ का रोप-वे सैप अचानक टूटा, कई लोग हुए घायल

पलक तिवारी ने बोल्ड अंदाज में कराया फोटोशूट तो फैंस के आया ये कॉमेंट,देखें PIC

Share Now

Leave a Reply