राँची : सदर थाना क्षेत्र के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में शनिवार को एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता और सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई। यहां बच्चों के पास से मोबाइल, हेडफोन के अलावे नशे का सामान पुलिस के हाथ लगी। टीम के आने की भनक मिलने पर वार्ड में बंद बाल बंदियों ने खिड़की से सारा प्रतिबंधित सामान बाहर फेंकने का प्रयास किया। टीम ने परिसर से सारा सामान बरामद किया।
एसडीओ ने कहा कि ये सामान अंदर कैसे पहुँचता है इसकी जांच की जायेगी। अगर इसमें सुरक्षा का दायित्व निभानेवालों की भूमिका सामने आती है तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी।
आपको बताते चले के बीते आठ जून को डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रांची पुलिस की टीम ने सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाल सुधार गृह से सिगरेट और गांजा सहित अन्य सामान बरामद किया था। मालूम हो कि बाल सुधार गृह में रह रहे नाबालिग का नशे का सेवन करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस की विशेष टीम की तरफ से छापेमारी की गई थी।
इसे भी पढ़े: मामा ने किया 15 साल की नाबालिग से दुष्कर्म …फिर हुआ ये