1 अक्टूबर से सरकार की ओर से बदले गए कई नियम लागू होने वाले हैं, जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आपको उन सभी नियमों को जान लेना चाहिए।
इसमें डीमैट अकाउंट में टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन, अटल पेंशन योजना, म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन, कार्ड टोकनाइजेशन और छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज शामिल हैं। आइए जानते हैं विस्तार से… डीमैट अकाउंट में टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन
सरकार ने सभी डीमैट अकाउंट होल्डर्स को 30 सितंबर 2022 तक टू- फैक्टर ऑथेंटिकेशन पूरा करने के लिए कहा है।
गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी आदि कई बदलाव शामिल हैं। यहां हम आपको इन बदलावों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। एक बार इन बदलावों को जरूर देख लें, जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
डेबिट और क्रेडिट कार्ड का टोकनाइजेशन नियम 1 अक्टूबर से लागू होगा। नए नियमों के मुताबिक कोई भी पेमेंट एग्रीगेटर ग्राहक का कार्ड डाटा अपने पास स्टोर नहीं कर पाएंगे।
एक अक्टूबर या उसके बाद म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले के लिए नॉमिनेशन डिटेल देना अनिवार्य हो जाएगा। ऐसा नहीं करने पर डिक्लेरेशन भरना होगा। जिसमें नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेने की घोषणा करनी होगी।
सरकार ने अटल पेंशन योजना को लेकर नियम में बड़ा बदलाव किया है। इसके मुताबिक अब देश में आयकर भरने वाले लोग अटल पेंशन योजना में निवेश नहीं कर पाएंगे। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो रहा है।
अक्तूबर महीने की शुरुआत से जिन नियमों में बदलाव होने हैं उनमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड में टोकलाइजेशन, अटल पेंशन येाजना, गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव और दिल्ली में बिजली बिल पर सब्सिडी की व्यवस्था में बदलाव से जुड़े नियम शामिल हैं।
एक अक्टूबर से वस्तु और सेवा कर या जीएसटी (GST) के तहत 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक के कुल कारोबार वाले व्यापारियों के लिए ई-चालान काटना अनिवार्य होगा।
हर महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार की ओर से रसोई गैस (LPG) की कीमतों की समीक्षा की जाती है। माना जा रहा है कि 30 सितंबर को होने वाली समीक्षा बैठक के बाद सरकार एलपीजी, पीएनजी और सीएनजी जैसे गैस की कीमतों में इजाफा करने का फैसला ले सकती है। अगर ऐसा होता है तो घरेलू और कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में एक अक्तूबर से वृद्धि हो सकती है।
JSSC में निकली 10 वीं पास के लिए बंपर वेकैंसी, जानिए क्या योग्यता,ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगाया लैपटॉप,बॉक्स में निकला साबुन,शिकायत करने पर आया ये जवाब