उत्तराखंड: केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में दो पायलटों सहित सात लोगों की मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश कर गया है, जिसके बाद उसमें आग लग गई और हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलटों सहित सात लोगों की मौत हो गई. खराब मौसम के कारण ये हादसा गरुड़चट्टी में हुआ है. प्रशासन ने इस घटना की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।
हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे. केदारघाटी की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है. जमीन पर गिरने के साथ ही हेलिकॉप्टर आग की चपेट में आ गया. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई.
Uttarakhand | A helicopter carrying Kedarnath pilgrims from Phata crashes, casualties feared. https://t.co/LNtolzE7ni pic.twitter.com/X7nvVdbkcy
— ANI (@ANI) October 18, 2022
घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है. दरअसल केदारनाथ धाम में लगे कोहरे के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. घटना के बाद हेलिकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया. घाटी में हो रही तेज बारिश के बीच घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है.