सौरव गांगुली के जगह अब रोजर बिन्नी बने BCCI के नए अध्यक्ष

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नया अध्यक्ष मिल गया है. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की विदाई हो गई है. अब उनकी जगह रोजर बिन्नी नए अध्यक्ष बने हैं. रोजर 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में लिया गया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष नियुक्त कर लिए गए हैं. वो सौरव गांगुली की जगह ये पद संभालेंगे.

अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रहे रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 36वें अध्यक्ष होंगे.

सौरव गांगुली 2019 से ही ये पद संभाल रहे थे. रोज बिन्नी बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए अकेले उम्मीदवार थे, इसलिए उनका चुना जाना लगभग तय था.

झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, इस दीन तक बारिश की संभावना,जानिए मौसम का हाल

मंगलवार को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में ये फ़ैसला लिया गया है।

बीते सप्ताह इस बात की भी चर्चा थी कि सौरव गांगुली दूसरे कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनना चाहते थे. लेकिन यह कहा जा रहा है कि पूर्व में किसी भी अध्यक्ष के दो कार्यकाल नहीं रहने की परंपरा नहीं होने पर उन्हें अध्यक्ष बनाने पर सहमति नहीं बन सकी।

श्वेता तिवारी पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार,बेहद टाइट टाॅप पहन कराया फोटोशूट,दिए ऐसे पोज देखे PIC

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: