झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आज महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने अपने प्रश्नकाल के दौरान अल्पसंख्यक कल्याण पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन से कुछ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा एवं सवाल किया जिसमें झारखंड बालिका नेट बॉल टीम 26 वीं सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता एवं महागामा प्रखंड में नेट बॉल खेल हेतु खेल मैदान एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु आर्थिक मदद की मांग रखी जिसमें सरकार ने उत्तर दिया के उपायुक्त गोड्डा से महागामा में स्टेडियम निर्माण हेतु विभागीय पत्रांक 408 दिनांक 10-03-2020 द्वारा भूमि विवरणी की मांग की गई है स्टेडियम निर्माण हेतु आवश्यकता के आकलन तथा भूमि एवं राशि की उपलब्धता के आधार पर निर्णय लिया जाएगा ।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु विभाग द्वारा खिलाड़ी कल्याण कोष योजना खेल छात्रवृत्ति योजना तथा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर नकद पुरस्कार योजना संचालित है जिनके प्रवर्धन अनुरूप खिलाड़ियों को आर्थिक मदद प्रदान किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा ।