राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इलाज के लिए सिंगापुर पहुंच चुके हैं। उनके साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य हैं। रोहिणी ने लालू को एयरपोर्ट से उन्हें रिसीव किया है। लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर एयरपोर्ट से बाहर निकले। एयरपोर्ट के बाहर पहले से ही बेटी रोहिणी आचार्य इंतजार कर रह रही थी। व्हीलचेयर पर बैठकर लालू के बाहर निकलते ही रोहिणी आचार्य ने झुककर लालू के पैर छुए। लालू ने हाथ उठा कर उन्हें आशीर्वाद दिया। ये तस्वीरें रोहिणी ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा भी कीं हैं।
जिनका हौसला आसमान से ऊंचा है
मेरे पापा के जैसा दुनिया में न कोई दूजा है..🙏🏻 pic.twitter.com/ZxfOR3s38P— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 12, 2022
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को सिंगापुर के लिए रवाना हुए। वे लंबे अरसे से किडनी की बीमारी से परेशान हैं। देश के डाक्टरों ने उन्हें किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी है। समझा जाता है कि सिंगापुर में ही यह होगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अभी डाक्टरी सलाह ली जाएगी।
लालू यादव के बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लालू यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव को किडनी की समस्या है। दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाया गया है।
महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल को सोशल मीडिया से मिली रेप की धमकी,पुलिस से जांच की मांग