काजल अग्रवाल बनी मां एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म, पति ने शेयर किया बेटे का यह नाम

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बनी मां दिया बेटे को जन्म,पति ने शेयर किया बेटे का यह नाम।

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी फिल्मों को लेकर तो हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपनी असल जिंदगी के कारण चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि एक्ट्रेस मां बन गई हैं. काजल ने मंगलवार को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है.

काजल अग्रवाल के मां बनने की खबर मिलते ही फैंस मां और बच्चे की कुशल-मंगल की कामना के साथ बधाई दे रहे हैं. काजल अग्रवाल ने करीब एक हफ्ते पहले ही बेबी बंप के साथ फोटोशूट करवाकर बताया था कि अपने पति गौतम किचलू के साथ अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

काजल के पति गौतम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्टकार्ड शेयर किया है, जिसमें उनके न्यू बॉर्न बेबी के होने और उसके नाम का खुलासा किया गया है। तस्वीर पोस्टकार्ड में लिखा हुआ है, “हमें 19 अप्रैल 2022 को नील किचलू के जन्म की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।” उन्होंने छोटे मुंचकिन के माता-पिता, दादा-दादी और चाचा-चाची के नामों का भी उल्लेख किया है। साथ ही उन्होंने सभी दुआओं और प्यार के लिए धन्यवाद किया है।

इसे पढ़े-एक्ट्रेस दिशा पटानी ने शेयर की ऐसी तस्वीर,सोशल मीडिया में खूब हो रहा वायरल, देखें PIC

एक साथ 9 लड़कियों से शादी कर घर ले गया ये शख्स,सबके बच्चों के बाप बनने की ख्वाहिश,जानिए वजह

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: