झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ली शपथ, सीएम समेत कई नेता रहे मौजूद

tweet- Hemant soren

झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज यानी 18 फरवरी को शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पद एंव गोपनियता की शपथ दिलाई.

राजभवन में शपथ ग्रहण की खास तैयारी की गयी थी। इस भव्य शपथग्रहण समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने राज्यपाल की शपथ दिलाई।

वही राज्यपाल बनने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन,मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत राज्य मंत्रिमंडल के सभी मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और अन्य ने उन्हें बधाई दी. शपथ ग्रहण समारोह राजभवन स्थित बिरसा मंडप में आयोजन किया गया था. शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भगवान बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. मौके पर राज्यपाल की पत्नी, उनके परिजन, राज्यपाल के प्रधान प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्णी समेत अन्य मौजूद रहे.

शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर फूलों का गुलदस्ता दे कर राज्यपाल का स्वागत किया। इसके बाद कतार में मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे। सांसद संजय सेठ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share Now

Leave a Reply