झारखंड सरकार की नई कोविड गाइडलाइन जारी 7 दिन तक रहना होगा क्वारैंटाइन

झारखंड सरकार की तरफ से कोविड की नई गाइडलाइन जारी की गई है। ये कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को देखते हुए जारी की गई है। इसके मुताबिक विदेश से झारखंड आने वाले लोगों को सात दिन आइसोलेट रहना होगा, आठवें दिन फिर जांच करानी होगा। उसमें भी निगेटिव आने पर अगले सात दिनों तक स्वयं लक्षणों पर ध्यान देना होगा।

विदेशों से आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों के ट्रैवल हिस्ट्री को एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करना होगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने नयी गाइड लाइन सभी जिलों के DC को भेज दिया है।

इसके साथ ही एक दिसंबर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी। लक्षण मिलने वाले यात्रियों को तुरंत आइसोलेट किया जाएगा, ऐसे यात्री अगर पॉजिटिव मिलते हैं तो कांटेक्ट में आने वाले को भी ट्रेस किया जाएगा।

बीते 15 दिनों में आए सभी यात्रियों की होगी कोरोना जांच
इसके तहत बीते पंद्रह दिनों के अंदर विदेशों से आने वाले यात्रियों को ट्रेस कर जांच की जाएगी। विदेशों से आने वाले लोगों की एक लिस्ट बनी है, लिस्ट के अनुसार लौटे यात्रियों की 48 घंटों में जांच की जाएगी। जो पॉजिटिव मिलेंगे उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। साथ ही उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा या फिर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।

ICU और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धा भी जांची जाएगी
सभी जिलों में निजी और सरकारी अस्पतालों में आईसीयू और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता का मूल्यांकन करने को कहा गया है। साथ ही 14 अगस्त को जारी आदेश के अनुरूप दवाओं और बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए खरीदारी की योजना बना लेने को कहा गया है। ट्रेंड मैनपावर भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

Share Now

Leave a Reply