हेमंत सोरेन सरकार ने आज (29 दिसंबर) को अपने चार साल पूरे कर लिए हैं. सरकार के चार साल पूरे होने पर रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां सरकार आपके द्वार के तीसरे फेज का समापन भी हो जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन लोगों को कई योजनाओं की सौगात देंगे.
चौथी वर्षगांठ पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 4500 करोड़ रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग की रिक्तियों के विरुद्ध चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. वह 690 प्रयोगशाला सहायक, 137 टीजीटी शिक्षकों के अलावा 307 चिकित्सकों को भी नियुक्ति पत्र देंगे. इनमें 164 विशेषज्ञ चिकित्सक और 143 चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.
हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर मोरहाबादी मैदान से सरकार अपनी उपलब्धियां गिनवाएगी. इस मौके पर फुटबॉल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यहां सरकार की उपलब्धियों से जुड़ी प्रदर्शनी भी लोगों को दिखाई जाएगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं उन्होंने अपनी प्लानिंग से भी रूबरू कराया। जब सीएम हेमंत सोरेन अपनी उपलब्धियां गिना रहे थे ठीक उसी वक्त बीजेपी हेमंत सरकार की को लेकर आरोप पत्र जारी की। सीएम हाउस में हेमंत सोरेन अपनी उपलब्धियां बता रहे थे तो दूसरी ओर भाजपा प्रदेश कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आरोप पत्र जारी किया। बाबूलाल मरांडी ने इस सरकार को फाइल, फोल्डर और बॉस की सरकार बताया।