रांची। नये साल के आगमन को लेकर सभी लोगों में उत्साह चरम पर है। लोग इसे सेलिब्रेट करने की तैयारी में जुट गए है । साई फ्लावर एंड टीम द्वारा 31st दिसंबर की शाम बरियातू स्थित मैथन बेंक्योट हॉल में शानदार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर गुरुवार को पोस्टर विमोचन किया गया। इस अवसर प्रदीप सरकार, सत्यम सत्यदर्शी, शिवम मनोहरण, मुकेश नायक, जय श्रीवास्तव और अमिताभ धीरज मौजूद थे। विमोचन के मौके पर प्रदीप सरकार , शिवम मनोहरण और सत्यम सत्यदर्शी ने कहा कि
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि यहां के निवासी आपस में मिलकर और हंस खेलकर इस साल को विदा कहें और आने वाले वर्ष में में इकट्ठे हस खेल कर स्वागत करें । कार्यक्रम में प्रदर्शन करने वाले सभी कलाकार मुंबई और कोलकाता से आ रहें है। इसके साथ ही नए वर्ष के स्वागत में होने वाली आतिशबाजी मुख्य आकर्षण होगा। इसमें तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन भी उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि अलग अलग श्रेणी के टिकट हैं, जिसमे कई व्यंजन भी श्रेणी के हिसाब से शामिल है।
इसका आयोजन साई फ्लावर और इवेंट मेनिया के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 31st नाइट सेलिब्रेशन के लिए टिकट काउंटर मैथन बेंक्योट हाल और मेनिया इवेंट के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए 7992230712, 7677766637 और 8226911111, 9934346638 पर संपर्क कर सकते हैं।