ईडी के समन पर नही आये झारखंड सीएम हेमंत सोरेन बोले, मैंने अपराध किया तो गिरफ्तार करके दिखाओ

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय एजेंसी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर मैं दोषी हूं तो तुम आओ अरेस्ट करके दिखाओ. रांची के मोरहाबादी में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जुट रहे हैं. ये कार्यकर्ता सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजने पर बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन बीजेपी पर जमकर बरसे.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया था और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए आज रांची स्थित कार्यालय में पेश होने को कहा था.

मुझे ईडी ने आज तलब किया है जब मेरा पहले से ही आज छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम है। अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो। क्यों हो रही है पूछताछ… ईडी कार्यालय के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आप झारखंडियों से क्यों डरते हैं?

हमने अभी तक कुछ नहीं किया है। ‘जब झारखंडी अपनी चीजो पर उतर आएगा, तो वो दिन दूर नहीं जहां आप लोगों को यहां सर छुपाने का मौका भी नहीं मिलेगा।

हमने राज्य में कुछ बाहरी गिरोहों की पहचान की है जो राज्य के आदिवासियों को अपने पैरों पर खड़ा नहीं होने दे रहे हैं। इस राज्य में बाहरी ताकतों का नहीं झारखंडियों का शासन होगा… आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा का सफाया हो जाएगा।

आगे उन्होंने कहा कि मुझे ईडी ने आज तलब किया है जबकि मेरा पहले से ही आज छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम है। अगर मैंने इतना बड़ा अपराध किया है, तो आओ और मुझे गिरफ्तार करो। साथ ही कहा कि पूछताछ क्यों हो रही है।आप झारखंडवासियों से क्यों डरते हैं। खबरों के मुताबिक, सीएम सोरेन की ईडी के सामने पेश होने की संभावना कम हैं वे आदिवासी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जा रहे हैं

Share Now

Leave a Reply