झारखंड में 10वीं-12 वीं की परीक्षा फरवरी में,जैक बोर्ड ने तारीख का किया ऐलान,देखे शेड्यूल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। दोनों ही परीक्षा 6 फरवरी से ली जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। 6 फरवरी से शुरू होकर परीक्षा 26 फरवरी तक चलेगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा और दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जाएगी।

मैट्रिक और इंटर के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षा 29 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक ली जाएगी. एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 से जैक बोर्ड की वेबसाइट डाउनलोड किया जा सकेगा.

मैट्रिक परीक्षा शेड्यूल-

• 6 फरवरी : आईआईटी और अन्य वोकेशनल

• 7 फरवरी : कॉमर्स और होम साइंस

• 8 फरवरी : खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंचपरगनिया

• 9 फरवरी : अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उरांव

• 10 फरवरी : उर्दू, बांग्ला और उड़िया

• 12 फरवरी : सोशल साइंस

• 13 फरवरी : संगीत :

• 16 फरवरी : गणित

• 19 फरवरी : हिंदी ए और हिंदी बी

• 21 फरवरी : विज्ञान

• 23 फरवरी : संस्कृत

• 26 फरवरी : अंग्रेजी

इंटर परीक्षा शेड्यूल-

6 फरवरी : वोकेशनल सब्जेक्ट

• 7 फरवरी : हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा, इंग्लिश ए (आर्ट्स के लिए)

• 8 फरवरी : हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा, (साइंस और कॉमर्स के लिए) इंग्लिश ए

• 9 फरवरी : आर्ट्स के लिए इलेक्टिव लैंग्वेज ] साइंस और कॉमर्स के लिए एडिशनल लैंग्वेज

• 10 फरवरी : कॉमर्स और साइंस के लिए इकोनॉमिक्स] आर्ट्स के लिए एंथ्रोपॉलजी

• 12 फरवरी : आर्ट्स के लिए ज्योग्राफी, साइंस और कॉमर्स के लिए कंप्यूटर साइंस

• 13 फरवरी : इतिहास

• 16 फरवरी : साइंस के लिए फिजिक्स, कॉमर्स के लिए अकाउंटेंसी

• 17 फरवरी : आर्ट्स के लिए इकोनॉमिक्स

• 19 फरवरी : साइंस के लिए बायोलॉजी, कॉमर्स के लिए बिजनेस मैथमेटिक्स, आर्ट्स के लिए सोशियोलॉजी

• 20 फरवरी : साइंस के लिए जियोलॉजी, कॉमर्स के लिए बिजनेस स्टडीज, आर्ट्स के लिए साइकोलॉजी

• 21 फरवरी : मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स

• 22 फरवरी : आर्ट्स के लिए फिलासफी

• 23 फरवरी : केमिस्ट्री, एंटरप्रेन्योरशिप और होम साइंस

• 26 फरवरी : पॉलिटिकल साइंस

परीक्षा ओएमआर और उत्तर पुस्तिका दोनों में ली जाएगी। जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होती है उसमें 20 अंकों का इंटरनल असेसमेंट होगा। वहीं प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया संबंधित स्कूल-कॉलेज के स्तर पर होगी। परीक्षा को लेकर केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। मैट्रिक और इंटर दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जून तक जारी किया जा सकता है।

Share Now

Leave a Reply