उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद राज्य में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे जारी है। सरकार के इस फैसले लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मदरसों का सर्वे जरूरी है तो दूसरे शिक्षण संस्थानों का क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि मदरसों में शुद्ध धार्मिक शिक्षा दी जाती है, जिसका अधिकार देश के संविधान ने दिया है।