झारखंड एकडेमिक काउंसिल इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी कर दिया है।
चार लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने परीक्षा दिया है और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे । स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से पांच अप्रैल तकथीं। मैट्रिक में 4,33,718 और इंटर साइंस में 74 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
आप जैक बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in से छात्र परिणाम देख सकते हैं।
ये रहे टॉपर-
दिव्या कुमारी (रामगढ़) : GM + हाई स्कूल 479-
95.87 %
राँची खुशी कुमारी (रांची) : 476- 95.2 %उर्सलाइन कॉन्वेंट राँची
प्रियका गोश(रांची) : 475 उर्सलेन कॉनवेंट राँची 95% पवन कुमार राणा (हज़ारीबाग़ ) 475-95% इंटर
साइंस कॉलेज
मैट्रिक टॉपर
1 श्रेया सोनगीरी (जमशेदपुर ) – 49098% (पूरना पानी
आदिवासी हाई स्कूल )
2 सौरभ कुमार पाल (दुमका) – 48997.8% ( हतिया
पाथर )
3 दीक्षा भारती (हजारीबाग ) – 48897.6 % (हजारीबाग चास इंद्ररा गाँधी बालिका हाई स्कूल)