ब्रेकिंग: UPSC का रिजल्ट हुआ जारी टॉप 4 में लड़कियां, बिहार की बेटियों ने किया कमाल..

पटना. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बिहार के अभ्यर्थियों ने शानदार सफलता पाई है और टॉप 10 में 2 ने जगह बनाई है. इसमें इशिता किशोर ने देश में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं बिहार की गरिमा लोहिया को दूसरा स्थान आया है. तीसरे स्थान पर उमा हरति एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा रहीं. फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में टॉप 4 में लड़कियां ही रहीं । इशिता किशोर ने एग्जाम टॉप किया है।

फाइनल रिजल्ट में कुल 933 कैंडिडेट्स का सिलेक्शन हुआ है। इनमें से 345 कैंडिडेट्स सामान्य, 99 EWS, 263 OBC, 154 SC और 72 ST कैटेगरी से हैं। 178 कैंडिडेट्स की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है। IAS पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट हुए हैं।

Share Now

Leave a Reply