देश दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,पीएम मोदी बोले- इस बार मानवता के लिए योग

ANI

देश दुनिया भर में मनाया जा रहा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,पीएम मोदी बोले- इस बार मानवता के
लिए योग.

भारत के साथ-साथ आज पूरे विश्व में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर कर्नाटक के मैसूर में एक सामूहिक कार्यक्रम में लोगों के साथ योग किया.

देश भर में कई जगह योग दिवस मनाया जा रहा है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्यों में योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

मैसूर में इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ”मैसूर जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. योग अब एक वैश्विक पर्व बन गया है. योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं, संपूर्ण मानवता के लिए है. इसलिए, इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- मानवता के लिए योग.”

भारत में हम इस बार योग दिवस एक ऐसे समय पर मना रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है. योग दिवस की ये व्यापकता, ये स्वीकार्यता भारत की उस अमृत भावना की स्वीकार्यता है जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी. हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें राहत देता है, हमारी उत्पादकता बढ़ा देता है.”

पीएम ने कहा, ”इसलिए, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. योग हमारे लिए शांति लाता है. योग से आई शांति सिर्फ़ व्यक्तिगत तौर पर नहीं बल्कि हमारे समाज के लिए है. योग हमारे राष्ट्र और विश्व के लिए शांति लाता है. योग हमारे ब्रह्मांड के लिए शांति लाता है.”

इसे पढ़ें-टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा अग्निपथ का विलेन

शादी में रसमलाई नही मिलने पर बिना दुल्हन ही लौटी बारात, दुल्हन कराई केस दर्ज,फिर हुआ ये..

Share Now

Leave a Reply