टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कैलाश विजयवर्गीय को कहा अग्निपथ का विलेन

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कैलाश विजयवर्गीय
को कहा अग्निपथ का विलेन

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अग्निवीरों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी पर नाराज़गी जताई है. भारतीय सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ स्कीम को लेकर कैलाश विजयवर्गीय के एक बयान पर विवाद छिड़ा हुआ है.

कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कहा था- मुझे अगर बीजेपी के ऑफ़िस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूँगा. कैलाश विजयवर्गीय अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में रविवार को इंदौर में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा है- बीजेपी के महासचिव, “अगर मुझे बीजेपी दफ़्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखना होगा, तो मैं अग्निवीरों को चुनूँगा” हाँ, अगर भारत को अग्निपथ का विलेन चुनना होगा, तो मुझे पूरा भरोसा है कि वे आपको चुनेंगे.

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: