देश मे महंगाई झटका पैक्ड आटा, पनीर और दही पर देना होगा टैक्स

देश मे महंगाई झटका पैक्ड आटा,पनीर और दही पर
देना होगा टैक्स.

महंगाई की मार के बीच वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आपकी जेब और ढीली करेगा। सोमवार (18 जुलाई, 2022) से जीएसटी काउंसिल के फैसले अमल में आ जाएंगे, जिसके बाद आपको बढ़ी हुई संशोधित दरों पर कुछ चीजों का भुगतान करना होगा।

दरअसल, पहले से पैक किए हुए और लेबल वाले खाने-पीने के कई आइटम्स पर ग्राहकों को अब पांच फीसदी जीएसटी देना होगा। ऐसी चीजों में आटा, पनीर और दही शामिल हैं।

सोमवार से आटा, पनीर और दही जैसे पैक्ड की गई वस्तुओं पर अब लोगों को 5 फ़ीसदी जीएसटी चुकाना होगा.

साथ ही 5,000 रुपये प्रतिदिन से अधिक किराया वाले हॉस्पिटल के कमरों पर भी अब 5 फ़ीसदी का कर देना होगा.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 1,000 रुपये रोज़ाना से ज़्यादा किराए वाले होटल के कमरों के अलावा मैप, एटलस और चार्ट्स पर अब 12 फ़ीसदी की दर से जीएसटी देनी होगी.

18 जुलाई, 2022 से जिन चीजों के दाम बढ़ेंगे, उनमें- दही, लस्सी, छाछ, पनीर, सभी प्रकार का गुड़, प्राकृतिक शहद, खांडसारी शक्कर, मुरी, चूड़ा, खोई, मुर्की, चावल, गेहूं, राय, बार्ले, ओट्स, गेहूं और मेस्लिन का आटा शामिल हैं। इन सभी पर पांच फीसदी जीएसटी चुकाना होगा।

Share Now

Leave a Reply