झारखंड में बिहार की तर्ज पर होगी जातीय जनगणना, सीएम चंपाई सोरेन ने दी मंजूरी

झारखंड के नए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने राज्य में जाति आधारित सर्वे के लिए हरी झंडी दे दी है.

सीएम चम्पाई सोरेन ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी. झारखंड तैयार है.”

पीटीआई ने सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी विनय कुमार चौबे के हवाले से कहा, “झारखंड में सर्वे के लिए पर्सनल डिपार्टमेंट एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीज़र (एसओपी) तैयार करेगा. मंजूरी के लिए उसे कैबिनेट बैठक में पेश किया जाएगा.”

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर राज्य में जाति आधारित सर्वे कराया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि जातीय गणना कराए जाने को लेकर एसओपी बनाया जाए और इसे अप्रूवल के लिए कैबिनेट के पास रखा जाये. झारखंड सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो लोकसभा चुनाव के बाद जातीय गणना का काम शुरू कर दिया जायेगा।

Share Now

Leave a Reply