सरकार ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमिंग के लिए नए नियम जारी किए हैं। इनके दायरे में ऐसे ऑनलाइन गेम्स आएंगे, जिन पर दांव लगाया जा सके या सट्टेबाजी हो । ऐसे गेम्स की पहचान के लिए स्व- नियामक संगठनों (एसआरओ) की नियुक्ति की जाएगी।
नियम गुरुवार (6 अप्रैल) को जारी करते हुए सट्टेबाजी और दांव लगाने से संबंधित किसी भी गेम को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्व-नियामक संगठनों (SRO) का एक प्रारूप भी जारी किया।
यानी एसआरओ निर्धारित करेगा कि गेम में गैम्बलिंग है कि नहीं। उन्होंने कहा कि कई एसआरओ होंगे, और इन एसआरओ में उद्योग समेत सभी हितधारकों की भागीदारी होगी, लेकिन यह उद्योग तक सीमित नहीं है।
रांची से पटना के बीच अप्रैल में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन,इतने कम समय मे होगा सफर तय
चंद्रशेखर ने दिल्ली में मीडिया तो बताया कि ऑनलाइन गेमिंग गतिविधियों से जुड़े कई एसआरओ बनाए जाएंगे जिनमें सभी हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. हालांकि, इनमें सिर्फ उद्योग के ही प्रतिनिधि नहीं होंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसा ढांचा खड़ा कर रहे हैं जो यह तय करेगा कि किस ऑनलाइन गेम को एसआरओ की तरफ से अनुमति दी जा सकती है. एसआरओ भी कई संख्या में होंगे.’’ ऑनलाइन गेम को मंजूरी देने का फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि उस गेम में किसी तरह से दांव या बाजी लगाने की प्रवृत्ति तो शामिल नहीं है. अगर एसआरओ को यह पता चलता है कि किसी ऑनलाइन गेम में दांव लगाया जाता है तो वह उसे मंजूरी नहीं देगा.