भारत सरकार ने बैन किए 16 यूट्यूब चैनल, इनमें छह पाकिस्तानी है.
भारत सरकार के सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने देश की सुरक्षा, विदेश नीति और पब्लिक ऑर्डर को लेकर दुष्प्रचार करने के आरोप में 16 यू-ट्यूब चैनलों पर रोक लगा दी है. इनमें दस भारतीय और छह पाकिस्तानी यूट्यूब शामिल हैं।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारत सरकार ने बताया, सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए 16 YouTube समाचार चैनलों – 10 भारतीय और 6 पाकिस्तान-आधारित – को ब्लॉक करता है।
YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे। अवरुद्ध YouTube-आधारित समाचार चैनलों की दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक थी।
Ministry of Information and Broadcasting blocks 16 YouTube news channels – 10 Indian and 6 Pakistan-based – for spreading disinformation related to India’s national security, foreign relations and public order: Government of India pic.twitter.com/4s5Cx9tCVO
— ANI (@ANI) April 25, 2022
इसे पढ़े-समुद्र में मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से गिरा हवा में उड़ता हुआ प्लेन,देखे video
फ़िल्म KGF2 की 300 करोड़ के क्लब में धमाकेदार इंट्री,इन फिल्मों को पीछे छोड़ रचा इतिहास