भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चारों खाने चित कर दिया. सीरीज पर भारतीय टीम ने 3-0 से कब्जा जमा लिया. इस वनडे सीरीज में शुभमन गिल ने डबल सेंचुरी बनाकर भारतीय क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई. अब टी20 का सीरीज होना है.
आज दोनों टीमें शाम चार्टर्ड विमान से रांची पहुंच चुकी। आपको बता दे कि 26 जनवरी को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में (दोपहर 12 बजे से रात आठ बजे तक) अभ्यास करेंगी। 27 जनवरी को शाम 7.30 बजे से जेएससीए स्टेडियम में मैच खेला जायेगा। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच लखनऊ में 29 जनवरी और तीसरा मैच एक फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा। जेएसससीए स्टेडियम इंडियन टीम के लिए लकी साबित हुआ है।
टी20 सीरीज शुरू हो रही है, जिसका पहला मैच 27 जनवरी को रांची में खेला जाएगा। दोनों टीमें आज रांची पहुंच जाएंगी। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेगी। दोनों टीमें गुरुवार को प्रैक्टिस करेंगी। न्यूजीलैंड का जेएससीए ग्राउंड पर यह दूसरा टी20 मुकाबला होगा। पहले मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
टी20 सीरीज में भारत का नेतृत्व हार्दिक पांड्या करेंगे। रोहित और विराट कोहली को आराम दिया गया है। झारखंड रणजी के खिलाड़ी ईशान किशन को टी20 ओपनिंग का मौका मिल सकता है। हालांकि टीम मैनेजमेंट लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे पृथ्वी शॉ को भी बतौर ओपनर उतार सकता है।