सोने के दाम छू रहे आसमान तोड़ रही सारे रिकॉर्ड ,जानिए कीमत

श्विक बाजार में जारी तेजी के साथ ही रतलाम सर्राफा बाजार में सोने के दामों में तेजी का दौर जारी है। सोने के दाम आज बढ़कर 57 हजार 700 प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गए।वहीं, चांदी 67 हजार 700 प्रति किलोग्राम के स्तर पर बनी हुई है । इसके बाद सोने के दाम वर्ष 2020 की तरह ₹57800 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पहुंच सकते हैं। बीते हफ्ते से सोने के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 275 रुपये की दर से चढ़कर होकर 57,090 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 516 रुपये की उछाल के साथ 68,480 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट सोना चढ़कर 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 57132 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 52544 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 43022 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 33557 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

सोने के अलावा सर्राफा बाजार में बात चांदी के कीमत की करें तो उसकी कीमत भी बुधवार को 700 टूटकर 74,000 रुपये हो गई. इसके पहले 24 जनवरी को इसकी कीमत 74,700 रुपये प्रति किलो थी. वहीं 23 जनवरी को इसका भाव 74,300 रुपये था. 22 जनवरी को भी इसकी यही कीमत थी. बात 21 जनवरी की करें तो इसका भाव 74,500 रुपये था.

Share Now

Leave a Reply