भारत और न्यूजीलैंड मैच आज,चार साल पहले का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

file Pic

रविवार का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही खास होने वाला है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि रविवार को वर्ल्ड कप के 21वें मैच के दौरान भारत और न्यूजीलैंड की टीमें धर्मशाला के खूबसूरत मैदान पर आमने सामने नजर आएंगी।

न्यूजीलैंड की टीम जहां चार मैच में चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर विजारमान है तो वहीं भारत की टीम भी चार मैचों में चार जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर विराजित है। ऐसे में अगर मैच रद्द नहीं होता है तो आज इन दोनों ही टीमों में से किसी एक को हार का स्वाद चखना ही पड़ेगा ।

न्यूज़ीलैंड एक ऐसी टीम है, जो साल भर भले कैसी खेलती हो, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट चाहें जिस भी देश में खेला जा रहा हो, उसका परफॉर्मेंस शानदार रहता है. ठंडे मौसम और तेज़ पिचों की आदि कीवी टीम भारत में तुलनात्मक रूप से गर्म मौसम और धीमी पिचों पर वर्ल्ड कप खेल रही है और भारत की तरह ही शुरुआती चार में से चारों मैच जीतने में कामयाब रही है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में इन दिनों टीमों का मुकाबला होना है और इस बार कोई ना कोई टीम पहली बार इस विश्व कप में हार का स्वाद ज़रूर चखेगी. क्या भारत 2019 वर्ल्ड कप का बदला लेगी या फिर कीवी एक बार फिर खुद को बीस साबित करेंगे?

धर्मशाला में होने वाले इस मैच में भारत साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता करना चाहेगी। साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप के सेफीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड आमने सामने थीं। हालांकि बारिश की वजह से उस मैच को रिजर्व डे में भी खेला गया। पर न्यूजीलैंड की टीम ने उस मैच में भारत को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Share Now

Leave a Reply