राँची : हरिओम टोवर लालपुर थाना इलाके में गुप्त सूचना मिली के कुछ अज्ञात साईबर अपराधी क्षेत्र में न पहचान पत्र के आधार पर सीम लेने आया है।
उक्त सूचना का सत्यापन एवं कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक नगर रोधी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया एवं छापामारी दल के साथ हरि ओम टॉवर लालपुर के Airtel ऑफिस जहाँ दी लड़के उम्र करीब 20 वर्ष के करीब पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।
वहीं पुलिस के पूछताछ में दोनों लड़के से नाम पता पूछने पर (1) नितिन मौरी उम्र 20 वर्ष पे० बलदेव प्रसाद वर्मा सा० उटा, थाना जहानबाद जिला जहानाबाद (बिहार) (2) आदर्श कुमार उम्र 20 वर्ष पे० ललन शर्मा सा० नवस थाना फरसबिगहा जिला जहानाबाद (बिहार) बताया एवं उपरोक्त दोनों ने फर्जी आधार कार्ड एवं पेन कार्ड बनाकर यूनियन बैंक कैनरा बैंक में बचत खाता खोलकर पेट्रोल पर लोन दिलाने एवं अन्य प्रकार की ठगी करने की बात बताये। तलाशी लेने पर दोनों के पास से विभिन्न नाम का आधार कार्ड, पैन कार्ड पासबुक आदि बरामद हुआ। तदनुसार दोनों को गिरफ्तार किया गया है।
लालपुर थाना द्वारा छापेमारी टीम के सदस्य-
1.दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक, नगर रॉची
2. पु०अ०नि० अमित कुमार लालपुर थाना 3. पु०अ०नि० कृष्णा कुमार, लालपुर थाना
4. पु०अ०नि० राहुल कुमार लालपुर थाना
5.पु०अ०नि० सुनिल कुमार पाण्डेय, लालपुर थाना
6. पु०अ०नि० सुनिल कुमार पाण्डेय, लालपुर थाना 6. पु०अ०नि० मनोज सोरेन लालपुर थाना
7. पु०अ०नि० मजीद आलम लालपुर थाना
8. आ0 / 2958 भीम मुर्मू लालपुर थाना 9. आ0/1148 अमर टोप्पो लालपुर थाना