रांची के युवक से दुबई में काम दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,बनाये रखा बंधक, लालपुर थाना में शिकायत दर्ज

लालपुर थाना क्षेत्र के थड़पखना निवासी मुबारक हुसैन से दुबई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपए की ठगी कर ली गई। यही नहीं एजेंट ने मुबारक को शारजाह में दो दिन तक बंधक बनाकर रखा।

वहीं दुबई में इलेक्ट्रीसियन का काम दिलाने का शुल्क 1,00,000/- (एक लाख) रूपया मात्र लगेगा। 60 प्रतिशत काम दिलाने के पूर्व लगेगा और जब दुबई में काम मिल जायगा और मासिक मजदूरी मिलेगी तो 40 प्रतिशत देना होगा। हम सभी अच्छे वेतन के नौकरी के प्रलोभन में आकर हामी भर दिए। दो दिन बाद मजाज अनवर, डोरण्डा निवासी इरशाद हुसैन के साथ मेरे घर आया और इरशाद हुसैन ने मजाज अनवर द्वारा उपरोक्त कहे बालों पर अपनी सहमति दी तथा इरशाद हुसैन ने कहा कि ने मेरी बेटी अदीवा इरशाद दुबई में ही रहती है वह दुबई में काम दिलाने में तुम्हारी (मेरी) मदद करेगी वह इस काम में हमलोगों का सहयोगी है तथा मुझसे राधा मेरे बड़े भाई से मोबाईल फोन पर अपनी बेटी अदीवा इरशाद से बात भी कराया। अदीवा इरशाद भी कहीं कि एक लाख रूपया लगेगा यहाँ इलेक्ट्रीसियन की नौकरी में दिला दूंगा।

अदीवा इरशाद ने मेरा पासपोर्ट भी लेने की कोशिश की लेकिन मैं नहीं दिया। वहाँ से मुझे पुनः शारजाह लाकर एक आठ गुणा आठ फीट के कमरे में जहाँ पूर्व से आठ मेरे जैसे नौकरी हेतु लोग थे, वहाँ कुछ दिन रखा। वहाँ मुझे दो दिन कुछ खाने को नहीं दिया। जब मैं खाना खाने के लिए किसी तरह बाहर बाजार निकला तो शारजाह में ही मुझे एक लोहरदगा के व्यक्ति से भेंट हुई जिसने मेरी मदद की। मैं अपने भाई से मोबाईल से सम्पर्क किया।

तुम्हें ऐसी जगह छोड़ दूँगा जहाँ तुम जिन्दगी भर सड जाओगे कभी भारत नहीं लौट पाओगे। मैं डर गया तब मैं अपने बड़े भाई से सम्पर्क किया और भाई ने मेरी भारत का टिकट बनवा कर भेजा। मैं उस लोहरदगा वाले व्यक्ति की मदद से 04-10-2022 को शारजाह से भारत लौटा।

Share Now

Leave a Reply