फ़िल्म KGF2 की 300 करोड़ के क्लब में धमाकेदार इंट्री,इन फिल्मों को पीछे छोड़ रचा इतिहास।
फिल्म ने रिलीज के दूसरे शनिवार को बीते दिन की तरह ही शानदार प्रदर्शन करते हुए हिंदी में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। हिंदी में रिलीज होकर ऐसा करने वाली अब तक रिलीज हुई फिल्मों मे ये फिल्म अब 10वीं फिल्म बन गई।
रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती अनुमानों के अनुसार केजीएफ चैप्टर 2 ने दसवें दिन भी डबल डिजिट कलेक्शन किया है। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म अपने दूसरे वीकेंड भी 45 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है।
केजीएफ 2 का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी, अर्चना जोइस और प्रसाश राज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म लोगों को खूब पसंद आ रही है. समीक्षों ने भी इसकी तारीफ की है.
इसे पढ़े-समुद्र में मस्ती कर रहे थे लोग, अचानक ऊपर से गिरा हवा में उड़ता हुआ प्लेन,देखे video
अब शनिवार को इसकी कमाई के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसके हिसाब से फिल्म के हिंदी संस्करण ने 300 करोड़ रुपये की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म का हिंदी में नेट कलेक्शन अब करीब 305 करोड़ रुपये हो चुका है।
#KGF2 is a BLOCKBUSTER…#Hindi benchmarks…
Crossed ₹ 50 cr: Day 1
₹ 100 cr: Day 2
₹ 150 cr: Day 4
₹ 200 cr: Day 5
₹ 225 cr: Day 6
₹ 250 cr: Day 7
⭐ Should cross ₹ 300 cr in Weekend 2. #India biz.#KGFChapter2 pic.twitter.com/9C48TqTHTI— taran adarsh (@taran_adarsh) April 22, 2022
इसके चलते आमिर खान की 2013 मे रिलीज हुई और कुल 284.27 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म ‘धूम 3’ अब इस लिस्ट से बाहर हो गई है। बाहुबली 2’ ने 300 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा रिलीज के 11वें दिन छुआ था, ‘केजीएफ 2’ ने ये कमाल रिलीज के 10वें दिन ही कर दिखाया है।
फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन ही 53.95 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म ने इस मामले में वॉर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, हैप्पी न्यू ईयर और भारत के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
इसे पढ़े-चाय पीने के लिए लोको पायलट ने रोक दी पैसेंजर ट्रेन, फिर हुआ ये..
देवर ने भाभी को घुमाने के बहाने ले गया बाहर किया ऐसा काम,फिर महिला ने उठाया ये कदम