रांची: युवा सदन 3.0 में चुने गए ABVP के रोहित शेखर

रांची: युवा सदन 3.0 में चुने गए अभाविप के रोहित शेखर

झारखंड युवा सदन 3.0 के लिए चुने गए डोरंडा महाविद्यालय के रोहित शेखर (धुर्वा,राँची) अनुमान यह है की राज्य में तीसरी बार होने वाली युवा सदन में नेता प्रतिपक्ष के भूमिका में नज़र आ सकते हैं , उन्होंने बताया कि सदन में युवाओं के मुद्दों को गम्भीरता पूर्वक उठाने का कार्य करेंगे , राज्य में बढ़ती बेरोज़गारी ,लचर शिक्षा व्यवस्था, कुपोषण , नक्सल,भू-माफ़िया,माब लिंचिंग आदि जैसी समस्याओं को भी सदन में उठाने का कार्य करेंगे।

आपको बताते चले की वर्तमान में डोरंडा महाविद्यालय व्यवसायिक प्रबंध में पाठ्यकर्म के साथ-साथ पूर्व में डोरंडा महाविद्यालय (ABVP) के अध्यक्ष एवं छात्र नेता की भूमिका में भी महाविद्यालय से विश्वविद्यालय तक ख़ूब गरजते आए हैं विद्यार्थी परिषद से 2018 से जुड़ते हीं छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं।

इसे पढ़े-पीएम मोदी ने किया एलान गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाया गया,80 करोड़ लोग उठाएंगे लाभ

युवा सदन में रोहित शेखर का चयन होने से विभाग संगठन मंत्री श्री प्रताप सिंह जी,प्रदेश विश्वविद्यालय संयोजक विशाल सिंह जी,पूर्व राँची विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव सौरव बॉस,अभिषेक सिंह,पल्लवी,आरव सिंह,रोहित दूबे,डोरंडा महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष सचिन दूबे,RLSY छात्र संघ सचिव रवी अग्रवाल, मारवाड़ी महाविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष ऋषभ तिवारी,शक्ति तिवारी,विकाश रंजन,अनंत झा,मोहित प्रताप,रोशनगुप्ता,आकाश चौबे,दीपक (पातर),सौरव,अंशु,ह्रितिक,नीरज,आकाश(मोटू),अभिषेक तिवारी,राहुल राज,मनीष एवं सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।

इसे पढ़े-भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर बोले प्रधानमंत्री बीजेपी का एक ही संकल्प – एक भारत श्रेष्ठ भारत

Share Now

Leave a Reply