रांची में हुई हिंसा मामले में डेली मार्केट थाने में
दर्ज मामले की CID करेंगी जांच,डीजीपी ने
दिया निर्देश।
डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय आईजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने मेन रोड में 10 जून को हुए उपद्रव की जांच सीआईडी से कराने से संबंधित आदेश जारी किया है.
जल्द ही सीआईडी पुलिस से केस टेकओवर कर मामले में आगे अनुसंधान शुरू करेगी. इस दौरान गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्य सहित अन्य आधार पर सीआईडी केस में रिपोर्ट करेगी. घटना में शामिल पुलिसकर्मियों का बयान भी लिया जाएगा.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीआईडी 10 जून को हुई रांची हिंसा के सिलसिले में डेली मार्केट थाने में दर्ज मामले की जांच करेगी. मामला पुलिस फायरिंग से जुड़ा है. झारखंड पुलिस के अनुसार एनएचआरसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मामले को सीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया है।
Jharkhand | CID will investigate the case registered at Daily Market PS in connection with Ranchi violence that took place on June 10. The case is related to the Police firing. According to Jharkhand police case has been transferred to CID following guidelines of NHRC: Officials
— ANI (@ANI) June 25, 2022
10 जून को उपद्रव के दौरान भीड़ द्वारा पत्थरबाजी, फायरिंग करने और सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त करने का आरोप है. डीजीपी नीरज सिन्हा के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय आइजी मानवाधिकार अखिलेश झा ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया.
देश में विभिन्न जगहों पर हुए सांप्रदायिक दंगों में बच्चों के इस्तेमाल पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है. आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने झारखंड के मुख्य सचिव सहित संबंधित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर एनआइए जांच की अनुशंसा की है.