
अग्निपथ योजना में आज भारत बंद,सरकार ने
बढ़ाई सुरक्षा.
सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना के विरोध में आज यानी सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद का एलान किया है. इसके बाद राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
रेलवे और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. आरपीएफ और जीआरपी काफ़ी सतर्कता बरत रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ विरोध प्रदर्शन के कारण देशभर में 491 ट्रेनें प्रभावित हुए हैं. 229 मेल एक्सप्रेस और 254 पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई हैं और आठ मेल एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.
#AgnipathRecruitmentScheme | A total of 491 train services have been affected throughout the country, due to the ongoing agitation; 229 mail express & 254 passenger trains stand cancelled, while 8 mail express have been partially cancelled, as of 20:00hrs on June 19.
— ANI (@ANI) June 19, 2022
बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. यहां अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. 20 ज़िलों में इंटरनेट सेवा बाधित की गई है.
Bihar | Security personnel deployed at Dak Bungalow Chauraha in Patna in view of the #BharatBandh called by some organisations today, in protest against #AgnipathScheme pic.twitter.com/urMshvHxHb
— ANI (@ANI) June 20, 2022
इस पढ़ें-दुल्हा ने मंडप में दुल्हन को छोड़ साली को पहना दिया वरमाला,फिर हुआ ये देखे Video