कांग्रेस नेता सोबोध कांत सहाय का PM पर विवादित बयान,कहा: जो हिटलर की राह पर चलेगा वो..

ANI

कांग्रेस नेता सोबोध कांत सहाय का PM पर विवादित बयान,कहा: जो हिटलर की राह पर चलेगा वो हिटलर की मौत मरेगा

कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने अग्निपथ स्कीम का विरोध करने के दौरान जर्मनी के तानाशाह हिटलर का नाम लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान दिया है. सुबोध कांत सहाय ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी हिटलर की राह चल रहे हैं और वे हिटलर की मौत मरेंगे.

इससे पहले सुबोधकांत सहाय ने कहा कि भाजपा ने हमारी दो-दो तीन तीन चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम किया है. मोदी जो मदारी के रूप में आकर इस देश में पूरी तरह से तानाशाही के रूप में आ गया है. मुझे तो लगता है कि हिटलर का सारा इतिहास इसने पार कर लिया है।

वहीं सुबोधकांत सहाय ने तुरंत अपने बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है तो उन्हीं की नीतियों पर सवाल पूछा जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हीं की नीतियों की वजह से देश में आज आग लगी है.

सबसे दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि सेना के तीनों चीफ को नरेंद्र मोदी जी की अग्निपथ योजना को डिफेंड करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार सेना के चीफ को ढाल बना रही है. हिटलर वाले बयान पर सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ‘हिटलर ने खाकी वाला संगठन बनाया था और वे उसके नक्शे पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कहावत है और कहावत ये है कि जो हिटलर की चाल चलेगा…’

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: