11 सितंबर को यानी आज झारखंड के दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान और संताल) तथा उत्तर-पूर्वी (कोयलांचल) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं. इसी दौरान गर्जन और वज्रपात की भी संभावना है. 12 सितंबर को झारखंड के उत्तरी (उत्तरी छोटनागपुर) व मध्य (राजधानी और आसपास के जिलों) में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है.
रांची में रविवार को पांच मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के कारण मौसम में ठंडक बढ़ने से तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे में 7 डिग्री पारा गिरा है। अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री से गिरकर 25.6 डिग्री पर पहुंच गया। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले तीन दिन बारिश होते रहने की संभावना है।
जिससे रांची समेत कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
ऐसा बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से हो रहा है. इससे निम्न दबाव बना है. इसका असर रविवार से झारखंड में दिखने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और दक्षिण बंगाल के आंतरिक जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर और हावड़ा जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.