भारतीय लड़की से हो गया बांग्लादेशी लड़की को प्यार,रचा ली आपस में शादी

भारतीय मूल की एक लड़की ने बांग्लादेशी युवती से शादी कर ली. दोनों समलैंगिक कपल हैं. वे एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. करीब 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद हाल ही में उन्होंने आपस में शादी कर ली.

कनाडा में रहने वाली सुभिक्षा सुब्रमणि मूलतः तमिलनाडु की निवासी हैं. उन्होंने 31 अगस्त को बांग्लादेश की टीना के साथ भारत में शादी रचाई. सुभिक्षा का कहना है कि ये इतना आसान नहीं था. मैं अपने माता-पिता को समझाने में कामयाब रही. हालांकि, टीना के लिए ये काफी मुश्किल भरा रहा. क्योंकि टीना की 19 साल की उम्र में शादी हो चुकी थी. हालांकि, बाद में वो पति और परिवार से अलग हो गईं थी.

दिशा पटानी का ऐसा बिकिनी लुक! समंदर के सामने दिए हद से ज्यादा दिए बोल्ड पोज,देखते ही लोग हैरान,देखे Pic

सुभिक्षा कहती हैं कि उनकी मां तो जल्दी मान गई थीं, लेकिन पिता झिझक रहे थे. वह चाहते थे कि मैं कनाडा में शादी करूं. उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं शादी के खिलाफ कोई आंदोलन या विरोध ना हो जाए. लेकिन सुभिक्षा चाहती थीं उनकी शादी में सारे रिश्तेदार शरीक हों और यह तभी संभव था जब शादी भारत में हो.

IPL 2023 में चेन्नई की कमान संभालेगा ये दिग्गज खिलाड़ी,CEO ने इस नाम पर लगाई मुहर

इन सबमें टीना भी अपने पार्टनर का पूरा साथ दे रही थीं. शादी होने के बाद टीना ने कहा- ‘मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार तमिलनाडु आई हूं. मुझे नहीं पता कि अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त किया जाए. सुभिक्षा का पूरा परिवार साथ था. शादी अद्भुत थी, यह सपना सच होने जैसा था.’ फिलहाल, शादी के बाद सुभिक्षा और टीना हनीमून के लिए देश से बाहर चले गए हैं.

सुभिक्षा कहती हैं कि ये सबकुछ इतना आसान नहीं था. लेकिन मैं अपने माता-पिता को समझाने में कामयाब रही. हालांकि, टीना के लिए ये काफी मुश्किल भरा रहा. क्योंकि टीना की 19 साल की उम्र में शादी हो चुकी थी. हालांकि, बाद में वो पति और परिवार से अलग हो गईं थी.

बॉलीवुड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पहले ही दिन दुनियाभर में कर दी इतनी बड़ी कमाई,तोड़ रहें कई रिकॉर्ड

सुभिक्षा ने बताया कि हमारी जड़ें भारत में हैं. इसलिए वो चाहती थीं कि उनकी शादी वहीं हो. ऐसे में उन्होंने पूरे परिवार को राजी कर तमिलनाडु आकर टीना से शादी रचा ली. टीना से उनकी मुलाकात कनाडा में ही हुई थी. 6 साल तक वे साथ रहे. और अब वे शादी के बंधन में बंध गए हैं.

उनकी शादी पूरे विधि-विधान से सम्पन्न हुई. शादी कराने वाले भी समलैंगिक समुदाय से थे. कपल ने कहा कि उन्हें ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन उनकी शादी समलैंगिक समुदाय को लेकर लोगों में व्याप्त पूर्वाग्रहों को तोड़ने को काम करेगी.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती के साथ तस्वीर,यूं लूट रही है प्यार,फैंस कर रहे ये डिमांड,देखे ये PIC

Share Now

Leave a Reply