बिहार में रामायणी रॉय बनी स्टेट टॉपर,बनना चाहती है पत्रकार, जानिए क्या कहा

बिहार में रामायणी रॉय बनी स्टेट टॉपर,बनना चाहती है पत्रकार।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने गुरुवार को मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। पिछले साल से 1.71 प्रतिशत रिजल्ट ज्यादा हुआ है।

बिहार बोर्ड के माध्यम से 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 16.11 लाख थी. इन तमाम छात्रों के बीच बिहार के औरंगाबाद ज़िले की रहने वाली रामायणी रॉय ने 500 में से 487 नंबर लाकर राज्य में टॉप किया है.

टॉपर रामायणी से जब उनके भविष्य के सपने के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि वह पत्रकार बनना चाहती हैं और जो हो रहा है, उसके बजाय जो होना चाहिए उस पर ख़बर करना चाहती हैं.

वही बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में दूसरे स्थान पर दो छात्र हैं. कुल 500 में से 486 नंबर लाकर सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर साझा टॉपर हैं.

वही तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी रही है उन्होंने 485 अंक लाकर(97%) मिले हैं।

इसे पढ़े-
बिहार बोर्ड ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया, जानिए कितने हुए सफल

बिग ब्रेकिंग: देश मे बढ़ते महंगाई के बीच गैस सिलेंडर में दाम में हुई भारी बढ़ोतरी,जानिए कीमत

Share Now

Leave a Reply