झारखंड में दिखने लगा चक्रवात मिचोंग का असर,राजधानी समेत कई जिलों में तेज बारिश के आसार

राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। हवा की दिशा में बदलाव आने से आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद की माने तो कम दबाव का प्रभाव 4 दिसंबर की शाम के बाद चक्रवाती तूफान के रूप में चेन्नई और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश व इससे सटे उत्तरी तमिलनाडु तटों को पार कर सकता है।

4 दिसंबर से लेकर 7 दिसंबर तक बादल और बारिश का अनुमान है. वहीं शादी विवाह के कार्यक्रमों में बारिश लोगों के लिए परेशानी भी ला सकती है. इसे लेकर रांची केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अभिषेक आनंद ने पूर्वानुमान जारी किया है. उन्होंने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन परिवर्तित हो चुका है।

5 दिसंबर को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से यानी सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 6 दिसंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं 7 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी भाग में अलग अलग जगहों पर हल्की वर्षा भी हो सकती है।

Share Now

Leave a Reply